Meerut
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी राजस्व विभाग के विभिन्न संवर्गो के पदाधिकारियों के साथ बैठक

मेरठ : कलेक्टेªट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के विभिन्न संवर्गो के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न संवर्गों की समस्याओ को सुना गया तथा उनके निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया। बैठक में किसान सम्मान निधि योजना, कन्या विद्या धन तथा ई-केवाईसी योजनाओ में आ रही समस्याओं को सुना गया। राजस्व विभाग से लेखपाल संघ, राजस्व निरीक्षक संघ तथा अमीन संघ ने अपनी समस्याओ को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा समस्याओ के निस्तारण के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।