जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी विभिन्न योजानाओ की बैठक

हर घर तिरंगा अभियान हेतु की जाये प्रभावी कार्यवाही
लाभार्थीपरक योजनाओ के संबंध में लंबित प्रकरणो को गंभीरता से लेते हुये त्वरित निस्तारण करें
दीपक मीणा
मेरठ : आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अभियान, पीएम किसान सम्मान निधि, केवाईसी, गौशाला, आईजीआरएस, जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर योजना, पारिवारिक लाभ, शादी अनुदान, विभिन्न पेंशन योजनाओ इत्यादि के संबंध में समस्त एसडीएम, बीडीओ, ईओ, एवं जनपद स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों, एसडीएम, बीडीओ से योजनाओ की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया गया कि लाभार्थीपरक योजनाओ के संबंध में लंबित प्रकरणो को गंभीरता से लेते हुये निस्तारण किया जाये एवं पात्र लाभार्थियो को समयबद्धता के साथ लाभ/भुगतान दिया जाना सुनिश्चित करे।


उन्होने निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुये कार्यों को त्वरित गति से निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें तथा संबंधित अधिकारियों के साथ किसी भी स्तर पर यदि समस्या होती है तो अवगत कराते हुये कार्यों को समय से निस्तारण करें। उन्होने कहा कि संचारी रोग अभियान हेतु स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागो को दी गयी जिम्मेदारी के अनुसार माईक्रोप्लान बनाते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करे। इस संबंध में तहसील स्तर पर भी बैठक कर कार्यवाही की जाये तथा अभियान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लायी जाये।
समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हर घर तिरंगा अभियान हेतु जनपद को प्राप्त लक्ष्य के अनुसार प्रभावी कार्यवाही करते हुये तिरंगा लगाये जाने की कार्यवाही में प्रगति लाना सुनिश्चित करे तथा समग्रता के साथ जो भी सामाजिक संस्था, एनजीओ सहभागिता करना चाहते है बात कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जनपद में गौशालाओ में गौवंश संरक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया गया कि नयी एवं कान्हा गौशाला के निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम सहित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित प्रकरणो पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा प्रकरणो का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करें इस कार्य में शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि किसी स्तर पर लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
