मेरठ में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से दिनदहाड़े सात लाख की लूट

मेरठ : थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर सात बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से सात लाख की रकम लूट ली। उन्होने कर्मचारियों की पिटाई भी की। वारदात के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही एसएसपी और एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक कंकरखेड़ा क्षेत्र में एनएच- 58 पर इंडियन ऑयल का शिव शक्ति पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप के मैनेजर सुनील और संदीप भारद्वाज के मुताबिक मंगलवार की दोपहर वह पेट्रोल पंप से सात लाख का कैश लेकर कंकरखेड़ा स्थित पीएनबी बैंक में जमा कराने जा रहे थे। इसी दौरान लाला मौहम्मदपुर मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाश ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसी बीच वहां खड़ी एक कार से उतर कर और पांच बदमाश वहां आ गये। बदमाशो ने उन पर तमंचा तान दिया और उनसे नोट से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशो ने उनकी पिटाई भी की। घटना को मिन्टों में अंजाम देने के बाद बदमाश नोट से भरा बैग छीन कर हवा में हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गये। लुटे-पिटे कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद आनन-फानन में एसएसपी रोहित सिंह और एसपी सिटी विनीत भटनागर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
अधिकारियों ने पीड़ितों से पूछताछ की। कर्मचारियों ने बताया कि वह घबराहट में लुटेरों की गाड़ी भी नहीं पहचान सके। एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी 6-7 लाख रूपये पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराने जा रहे थे। रास्ते मे हाइवे पर बदमाशो ने उनसे रूपये लूट लिए हैं। आस-पास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है।बदमाशो को जल्द पकङ लिया जाएगा। बतादें कि सोमवार को ही रोहित सिंह ने मेरठ के एसएसपी का चार्ज संभाला था। चर्चा है कि पुलिस इस मामले को चुनौती के रूप में ले रही है
