CM योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने की घटना रविवार को सामने आई है। इसके बाद वाराणसी के पुलिस लाइन में सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग की गई है। पुलिस लाइन से उनके हेलिकॉप्टर ने सुलतानपुर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई। हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि लखनऊ से स्टेट प्लेन वाराणसी के लिए रवाना हो चुका है।अब स्टेट प्लेन से सीएम योगी जाएंगे। सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की सही सलामत लैंडिंग होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सीएम योगी कार से सर्किट हाउस पहुंच गए हैं ।घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। बता दें कि शनिवार को सीएम लखनऊ से स्पेशल चॉपर के जरिए वाराणसी पहुंचे थे। सीएम योगी ने अपने दौरे पर वाराणसी के सर्किट हाउस में जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा, “यहां (वाराणसी) से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद एक पक्षी सीएम के हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसके बाद उसे यहां उतरना पड़ा।”
सीएम शनिवार को वाराणसी आए थे और समीक्षा बैठक करने के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका था।