गाजियाबाद के खोड़ा में फिर आग का तांडव.. आग की चपेट में 7 से ज्यादा व्यक्ति एक ही परिवार के 3 लोग बुरी तरह झुलसे सभी की हालत गंभीर

गाजियाबाद : शनिवार का दिन निकलते ही खोड़ा के संगम पार्क में परचून की दुकान के अंदर लगी भीषण आग के चलते 7 लोग बुरी तरह आग की चपेट में आये है। जिसके अंदर एक ही परिवार के 3 लोग मौजूद थे ।जिसमें जनरल स्टोर चलाने वाले अशोक प्रजापति ,बेटा विवेक प्रजापति, वह बेटी आरती प्रजापति आग में झुलसने वालों की संख्या इतनी ही नहीं है ।इसमें सामने से गुजर रहे ट्रैक्टर ड्राइवर, वह दुकान पर सामान ले रहे थे चार अन्य व्यक्ति भी मौजूद है। जिनकी पहचान अभी होनी बाकी है।
वही मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृश्यता से आग लगने की वजह गैस रिफलिंग बताया जा रहा है। वहीं घायलों को जिला एमएमजी अस्पताल ओर खिचड़ीपुर दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया है ।जानकारी के अनुसार चार गंभीर व्यक्तियों को सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर किया गया है।