फैक्ट्री में लगी भीषण आग करीब आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

नोएडा : फेस-1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ आग बुझाने के काम में जुट गयीं। काफ़ी मशक्कत के बाद भी पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल विभाग के आलाधिकारियों का कहना है कि समय रहते फैक्ट्री से सभी लोग बाहर आ गए थे आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है फिलहाल आग बुझाने का कार्य जारी है।
बिल्डिंग से आग की लपटें और धू धू कर जलती यह कंपनी नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 8 में स्थित गत्ता फैक्ट्री है। आधीरात करीब 11 बजे अचानक लगी आग से आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। दमकल विभाग को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के आलाधिकारी सहित करीब आधा दर्जन फायर टेंडर ने आग बुझाने का काम शुरू किया। साथ ही आसपास की कंपनियों को खाली कराया गया और समय रहते घटना वाली फैक्ट्री से भी सभी को बाहर निकाल लिया गया।
सीएफओ अरुण कुमार ने बताया कि फिलहाल आग बुझाने में 5 से 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई है काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन पूरी तरह आग अभी तक नहीं बुझी है फैक्ट्री में भारी मात्रा में गत्ता होने की वजह से लगातार धुआं उठ रहा है फिलहाल आग की घटना में कोई भी जनहानि की सूचना नहीं है समय रहते सभी बाहर आ गए थे। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है वहीं नुकसान का आकलन आग बुझने के बाद ही लगाया जा सकता है।