
गाजियाबाद : बीती 13 तारीख को कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट का खुलासा आज इंदिरापुरम थाना पुलिस ने कर दिया है। इस घटना में तीन अभियुक्तों गिरफ्तार किये गये है। जिनके कब्जे से ₹12 लाख 4 हजार रूपए व घटना में उपयोग होने वाली सेंट्रो कार और बाइक तमंचा और लूट में उपयोग होने वाला डंडा भी बरामद किया गया है।
अभियुक्त सचिन ग्रॉसरी स्टोर पर एक पूर्व परिचित व्यक्ति व्यक्ति से मिला जिसने उन्हें नौकरी करने के बजाए कलेक्शन एजेंट वीर बहादुर सिंह से लूट करने की योजना के बारे में बताया। 6 जून को सचिन व रितिक ने वीर बहादुर सिंह की रेकी कि व 13 तारीख को स्टोर पर आए।
स्टोर पर काम करने वाले व्यक्ति का वीर बहादुर का कलेक्शन ले जाकर निकलने पर अपराधियों को एक मैसेज कर के अवगत कराया और वीर बहादुर सिंह के फोटो की पहचान कराई ,जिसके बाद घात लगाए बैठे तीनों व्यक्तियों ने उसका पीछा किया और कुछ दूर जाकर लकड़ी के डंडे से उस पर वार करके उसकी मोटरसाइकिल को गिरा कर उससे पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए ।

पुलिस ने इस पूरे मामले में दो एंग्ल से जांच की है जिसमें इन तीनों व्यक्तियों को इस पूरे क्राइम को करने के लिए उकसाने वाला अपराधी अभी फरार बताया जा रहा है और पुलिस जल्द ही उसकी गिरफ्तारी करेगी।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों पर गाजियाबाद इंदिरापुरम लोनी में कई मुकदमे दर्ज है। आईजी मेरठ जोन के ने खुलासा करने वाली टीम को ₹50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।