
बागपत : अग्निपथ योजना को लेकर कल से ही देश के कई राज्यों में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। अग्निपथ के लिए युवाओं के दिल में क्या है, यूपी के बागपत बड़ौत में सबसे ज्यादा फौज में जाने वाले बच्चे हैं चाहे वह आर्मी हो बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां । सेना की तैयारी कर युवाओं की मांग है कि इस योजना को सरकार वापस ले क्योंकि इस योजना ने उनकी सालों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और तैयारी कर रहे युवाओं का मनोबल भी टूट जाएगा।
अग्निपथ स्कीम का युवाओं ने किया विरोध
केंद्र सरकार द्वारा कुछ समय पहले ही भारतीय सेना में भर्ती का रास्ता साफ करते हुए अधिक नौजवानों की भर्ती कराने के उद्देश्य से अग्निवीर योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत 40 से 50 हजार युवाओं की भर्ती भारतीय सेना में होगी और वह आगामी 4 साल तक इस भारतीय सेना में नौकरी कर सकेंगे। इसके उपरांत भारतीय सेना के नए नियम के अनुसार 75 फीसदी सेना के प्रशिक्षुओ को निकाल दिया जाएगा और स्क्रीनिंग के बाद 25 फीसदी नौजवान ही भारतीय सेना में आगे की नौकरी कर सकेंगे। केंद्र सरकार की इस “टूर ऑफ ड्यूटी” TOD स्कीम का अब युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

स्थाई भर्ती योजना हो लागू
युवाओं का कहना है कि सरकार को इस अग्निपथ योजना को वापस लेना चाहिए क्योंकि इससे सेना की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं का मनोबल टूट जाएगा। उन्होने कहा कि वह अपना विरोध शांतिपूर्ण ढंग से दर्ज कराएंगे और अगर सरकार उनकी मांगों को नही मानती है तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। युवाओं का कहना है कि इस अग्निपथ योजना को सरकार रद्द करते हुए स्थायी भर्ती योजना को लागू करें।
राहुल गांधी का केंद्र पर कटाक्ष – ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि एक बार फिर से अग्निवीर योजना के कारण पीएम मोदी ‘माफीवीर’ बनेंगे. राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि प्रधानमंत्री को माफीवीर बनना होगा, अग्निपथ योजना वापस लेनी ही पड़ेगी। इसको लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि आठ वर्षों से भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान के मूल्यों का लगातार अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफीवीर’ बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और ‘अग्निपथ’ को वापस लेना ही पड़ेगा।

चौधरी जयंत सिंह ने रालोद विधायकों के साथ किसान घाट पर मौन धारण कर किया प्रदर्शन
केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने आज सुबह 8 बजे सभी राष्ट्रीय लोकदल विधायकों के साथ दिल्ली के किसान घाट पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के स्मृति स्थल पर पहुंचकर मौन धारण कर अग्निपथ योजना के विरोध किया। देशभर में हो रहे लगातार उग्र प्रदर्शन पर जयंत सिंह ने अपील की है कि सभी छात्र संयम बनाएं रखें और शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करें।