
नोएडा : रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना के खिलाफ भड़की आग शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा भी पहुंच गई। यमुना एक्सप्रेसवे में सैकड़ों की संख्या में युवा विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। एक्सप्रेसवे को दोनों ओर से जाम कर आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गयी। सूचना पर मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं और लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। नोएडा से अतिरिक्त पुलिस टीम भी यमुना एक्सप्रेस वे पर भेजी गई है। प्रदर्शनकारियों ने आगरा की तरफ से भी रास्ते को बंद कर दिया है।

पिछले कुछ दिनों से एनसीआर के अलग अलग इलाकों में युवा इस योजना का विरोध करते नजर आ रहे थे। केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना को जिस तरह के प्रारूप में तैयार किया है उसे लेकर सेना में भर्ती की आस लगाए बैठे युवाओं में भारी नाराजगी है। हाथों में तिरंगा लिए और भारत माता की जय बोलते हुए युवाओं की भीड़ विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जता रही है। दोनों तरफ से मार्ग बंद होने की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है और यात्री घंटों फँसे रहने को मजबूर हैं।


इससे पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, खुर्जा, लखनऊ, गोरखपुर आदि इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। युवा खासतौर पर केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री और सरकार के अन्य महत्वपूर्ण लोगों के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। ज़्यादातर प्रदर्शनकारी अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को नक़ाब से ढके हुए हैं वहीं कुछ के हाथों में डंडे भी हैं।
