
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार में नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप का गाजियाबाद आगमन पर किया भव्य स्वागत ।कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला बुका शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत। इस अवसर पर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्य करने की क्षमता से मुझे प्रेरणा प्रदान करती है इसलिए स्वास्थ्य लाभ होते ही मैंने कार्यालय पर भी आने का निर्णय लिया।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उत्तर प्रदेश के उच्च सदन का सदस्य बनाए जाने के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, कृष्ण प्रसाद मौर्या व सभी पार्टी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पार्टी के द्वारा मुझको किसी भी सदन का सदस्य ना होते हुए भी मंत्री बना कर मुझ पर जो भरोसा पार्टी ने जताया है, उस भरोसे को कर्तव्य पूर्ण रूप से निभाऊंगा। उत्तर प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा ।
पार्टी ने मेरे ही नहीं मेरे समाज में पिछड़ों के प्रतिनिधि को भी बढ़ाया है। यह सम्मान समस्त पिछड़े समाज के लिए है। मैं उनके उत्थान व उद्धार के लिए सदैव उपस्थित रहकर तत्परता से लगा रहूंगा ।
पार्टी द्वारा दिए गए इस सेवा के अवसर को भावपूर्ण कार्य कर सर्व समाज के लिए समर्पित रहूंगा। इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा सौरभ जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा देवेंद्र यादव, मोहित बैसला, मनोज यादव, डॉक्टर सागर कश्यप, अर्पण कश्यप. राजू कश्यप, मोहित चौधरी, संदीप, विकास राणा, पवन कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, रवि कश्यप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।