
भोपाल : वैसे तो आपने राष्ट्र भर में देशभक्ति के कई उदाहरण देखे होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बारी कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 145 पर स्थित एक ढाबा अपनी अनूठी देशभक्ति के लिए सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस ढाबे का नाम बब्बा जी का ढाबा है । जहां इंडियन आर्मी के जवान अक्सर भोपाल राजधानी से जबलपुर जाते समय रुकते हैं । इस ढाबे पर इन जवानों को निःशुल्क खाना, पानी, लस्सी कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध कराई जाती है।
पिता ने कई बार सेना में भर्ती होने की प्रयास की लेकिन असफल रहे, बेटों ने अपनी ख़्वाहिश पूरी करते हुए ढाबा खोला
दरसल बाड़ी की पूर्व नगर पंचायत के सीएमओ रहे फूल सिंह चौहान उर्फ बब्बा जी के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके पुत्रों ने बैठक के लिए पिता के नाम से यह ढाबा प्रारम्भ किया। बब्बा जी के पुत्र अरविंद चौहान का बोलना है कि बचपन से ही उनमें सेना में भर्ती होने की ख़्वाहिश थी । राष्ट्र की सेवा करना उनका सपना था । उन्होंने कई बार प्रयास की लेकिन सेना में उनका चयन नहीं हो सका, फिर अपने देशभक्ति के सपने को पूरा करने के लिए पिता यानि बब्बा जी ने अपने ढाबे पर इस पवित्र कार्य को कर देशभक्ति का एक अनोखा उपाय दिखाया । राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबा होने के कारण यहां सेना के वाहन अक्सर आते थे, फिर वे राष्ट्र के सैनिकों को निःशुल्क भोजन देने लगे ।

सैनिक राष्ट्र की सेवा करते हैं, हम उनका ऋण कभी नहीं चुका सकते
अरविंद मानते हैं कि फौजी देश की सेवा करते हैं । उनका यह कर्ज हम कभी चुका नहीं सकते । हम आज सुरक्षित हैं क्योंकि वे दुश्मनों से हमारी सुरक्षा करते हैं । इसी बात पर विचार करते हुए अपने पिता के नाम पर ढाबा खोला । जबलपुर हाईवे से कई आर्मी की गाड़ियां गुजरती है । ढाबे में अक्सर फौजी रुकते है और भोजन करते हैं । इस ढाबे में भोपाल से जबलपुर और जबलपुर से भोपाल की ओर जाने बाले फौजी भाइयों को खाना खिलाया जाता है। वहीं फौजी भी इस देश सेवा से प्रसन्न होकर ढाबा संचालक की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते ।
(This story has not been edited by localpostit.com and is auto–generated from a syndicated feed we subscribe to)
