
गाजियाबाद : साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार की इंडयोर कंपनी में लोहा पिघलाने वाली भट्ठी तेज धमाके के साथ फट गई। जिसमें बिहार के मधुबनी निवासी एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भट्ठी फटने से घायल कर्मचारी
हापुड़ में एक फैक्टरी में हुए धमाके के जख्म अभी पूरी तरह से भर नहीं पाए हैं कि गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक भट्ठी तेज धमाके के साथ फट गई। जिसमें भट्ठी पर काम करने वाला एक युवक बुरी तरह से झुलस गया है। उससे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार की इंडयोर कंपनी में लोहा पिघलाने वाली भट्ठी तेज धमाके के साथ फट गई। इस दौरान भट्टी पर काम करने वाला बिहार के मधुबनी निवासी रामू (25) बुरी तरह झुलस गया। उसे कर्मचारी यूनियन के लोगों ने मोहन नगर के नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया है ।
जहां रामू की हालत गंभीर बनी हुई है। कंपनी के मैनेजर अशोक गर्ग का कहना है कि झुलसे रामू को उपचार दिलाया जा रहा है। वहीं कंपनी का कर्मचारियों ने प्रबंधन पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाया है।