”शहीदों की वीर वधुओं को निःशुल्क सेवा ”ऑटो पर यह लिखने वाले राहुल की प्रशंसा

झांसी में 30 हज़ार से अधिक ऑटो चलते हैं।लेकिन,इनमें से एक ऑटो चालक आजकल शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं।इस ऑटो की सुर्खियों में बने रहना का कारण है इसके पीछे लिखा एक वाक्य। ऑटो पर लिखा हुआ है, ”शहीदों की वीर वधुओं को निःशुल्क सेवा है”।ऑटो पर यह लिखने वाले राहुल की भी लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे। राहुल ने बताया कि चुनाव में उन्होंने कई नेताओं को निःशुल्क चीजें देने का वायदे करते सुना,लेकिन वे कभीं पूरे नहीं होते।ऐसे में ऑटो चालक राहुल ने दरियादिली दिखाते हुए शहीदों की पत्नियों के लिए फ्री सेवा कर रहे हैं।
सेना की सेवा करने का था सपना
राहुल ने बताया कि वह बचपन से सेना में जाना चाहते थे।किन्हीं कारणवश उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका।लेकिन, सेना के प्रति सम्मान उनके मन में हमेशा बना रहा।इसी सम्मान की भावना के चलते उन्होंने शहीदों की पत्नियों को अपने ऑटो में निःशुल्क सेवाएं देने की आरंभ की।जब उनसे पूछा गया कि कैसे आप शहीदों की पत्नी की पहचान कैसे करते हैं तोउन्होंने बताया कि यूं तो कोई ऐसे मामलों में असत्य नहीं बोलता है।इसके बाद भी यदि जरुरत पड़ती है तो वह उनसे यह पूछ लेते हैं कि उनके पति की अंतिम पोस्टिंग कहां थी और देहांत कैसे हुआ था।
लॉकडाउन में चली गई नौकरी, इसलिए चलाते हैं ऑटो
राहुल ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से बीएड किया हुआ है।वह कहते हैं कि लॉकडाउन लगने से पहले वह एक विद्यालय में शिक्षक थे।नौकरी चले जाने की वजह से उन्हें ऑटो चलाना पड़ रहा रहा है।लेकिन, उन्होंने नकारात्मकता को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और समाज के लिए हमेशा कार्य करते रहे।वह कहते हैं कि हर किसी को अपने काम के साथ ही समाज के लिए भी कुछ करना चाहिए।
(This story has not been edited by localpostit.com and is auto–generated from a syndicated feed we subscribe to)