
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी 20 सीरीज की आरंभ होगी । पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा । इस सीरीज के लिए टीम इण्डिया ने दिल्ली पहुंचकर तैयारी प्रारम्भ कर दी है।
स्टेडियम में टीम इण्डिया के प्लेयर्स पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने टीम इण्डिया की तैयारियों का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, ऋषभ पंत, उमेश यादव, कुलदीप यादव समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
उमरान मलिक की स्पीड पर नजर
इस वीडियो में उमरान मलिक तेज रफ्तार में दौड़कर कप्तान केएल को बॉल डालते नजर आए हैं। उमरान कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी दिखे हैं ।दोनों ने बॉलिंग पर विशेष स्ट्रेटेजी प्लान की है ।पूरी आशा है कि उमरान पहले ही मैच से डेब्यू कर सकते हैं।
वीडियो में दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर प्लेयर भी दिखे हैं। केएल राहुल की चुनौती अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मिक्स कर टीम इण्डिया के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाना होगा। कप्तान की चुनौती इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि टीम इण्डिया यदि पहला ही मैच जीतने में सफल हो जाती है तो लगातार 13 टी 20 जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देगी।


SA के विरूद्ध टी 20 टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान) (wk), दिनेश कार्तिक (wk), कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
ये है शेड्यूल (IND VS SA T20)
गुरुवार 9 जून
पहला टी20, दिल्ली
रविवार 12 जून
दूसरा टी20, कटक
मंगलवार 14 जून
तीसरा टी20, वैजाग
शुक्रवार 17 जून
चौथा टी20, राजकोट
रविवार 19 जून
5वां टी20, बेंगलुरु