सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हरियाणा से 2 बदमाश गिरफ्तार, जानिए बोलेरो गाड़ी से क्या है इनका कनेक्शन

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को सुलझाने के लिए पंजाब पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। अब इस कत्ल के तार हरियाणा से भी जुड़ गए हैं। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस ने हरियाणा से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इन्हें फतेहाबाद जिले से पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पवन बिश्नोई और नसीब खान हैं। दोनों के तार मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हैं।
सूत्रों के मुताबिक मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हुई बोलेरो गाड़ी से इनका कनेक्शन है। बता दें कि कोरोला के साथ इसी बोलेरो में आए शूटर्स ने मूसेवाला की हत्या की थी। इन दोनों के खिलाफ मोगा में हत्या का केस भी दर्ज है। इसके अलावा पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस को प्रोडक्शन वारंट पर तिहाड़ जेल से लाकर पूछताछ की तैयारी पूरी कर ली है। अब उसके दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के पास 5 दिन का वारंट खत्म होने का इंतजार किया जा रहा है ।


(This story has not been edited by localpostit.com and is auto–generated from a syndicated feed we subscribe to)