
गाज़ियाबाद : मेरठ एक्सप्रेस वे पर रेस्ट एरिया के ऊपर एक मारुति वेन में आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई है । 3,4 लोग घायल हैं । इस सूचना पर मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे तो देखा कि मारुति वैन व इसमें सवार एक महिला व एक पुरुष पूरी तरह से जल चुके हैं ।
घायलों के बारे में जानकारी की तो पता चला प्राइवेट एंबुलेंस से मणिपाल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। अभी घायल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है की घटना कैसे हुई ।
घायल
- अनुज कुमार पुत्र पप्पू सिंह, निवासी ग्राम अमेठी, थाना औरंगाबाद , जिला हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष
- निशा पुत्री पप्पू सिंह ,निवासी ग्राम अमेठी, थाना औरंगाबाद , जिला हरिद्वार, उम्र 17 वर्ष
- अवधेश पुत्र जगन्नाथ प्रसाद, हाउस नंबर 32, ओ ब्लॉक, दुर्गा कॉलोनी, रुड़की, हरिद्वार
मृतक
- सविता पुत्री जगन्नाथ प्रसाद, उम्र 22 वर्ष, हाउस नंबर 32 ,o ब्लॉक, दुर्गा कॉलोनी, रुड़की, हरिद्वार
- चंद्रप्रकाश, निवासी सिरचदी, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार

