MeerutUncategorized
महिला आयोग की उपाध्यक्ष के सामने ही कहा अगर मेरे को इंसाफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी अपने दोनों बच्चों के साथ में

- महिला आंगनवाड़ी में जॉब करती थी 9 महीने की सैलरी ना मिलने पर इसने सुसाइड करने की कोशिश की
- महिला के अनुसार डीपीओ के चक्कर काट काट कर परेशान हो गई
- आज महिला आयोग की उपाध्यक्ष के सामने भी इसने यही कहा कि मैडम मैं अपने बच्चों की परवरिश कैसे करूं
- मेरा बड़ा बच्चा नाइंथ क्लास में पढ़ता है और चाय की दुकान करता है मेडिकल कॉलेज में, इसके काम करने से ही घर का गुजर-बसर चल रहा है और अपनी फीस भी यह भर रहा है
- इस महिला की शादी नारी निकेतन के अंदर महिला आयोग ने ही कराई थी
- नवी क्लास का बच्चा पाल रहा है पूरे घर को पिछले 9 महीनों से

