GhaziabadUncategorized
मुरादनगर गंग नहर में नहाते हुए पुलिसकर्मी पानी के तेज बहाव में बहा,गोताखोर खोजने में जुटे, खुर्जा में तैनात है जवान

गाज़ियाबाद : खुर्जा सीओ के गनर मोरटा निवासी सिपाही सुभाष मुरादनगर गंग नहर में डूबा ।काफी तलाशने के बाद नहीं मिला। एक घंटे से गोताखोर तलाश रहे हैं ।सुभाष के भाई रवि ने बताया की गर्मी अधिक होने के कारण रिश्तेदारों के साथ सुभाष मुरादनगर गंग नहर में नहाने गया था तभी यह हादसा हुआ इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है।