राहुल भट्ट की हत्या पर केजरीवाल का केंद्र पर वार, पूछा- आज भी कश्मीर में पंडित सुरक्षित क्यों नहीं?

नई दिल्ली : कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि मेरी सरकार से गुजारिश है कि कश्मीरी पंडितो को वापस कश्मीर में बसाने के लिए जो भी सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़े, जितना भी खर्च हो वो किया जाए, आतंकी समझ ले कि अगर उन्होंने कश्मीरी पंडितों की तरफ गलत इरादे से देखा भी तो उन्हें बख्शेगा नहीं भारत।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले कश्मीर में एक सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी गई थी ।जिसके बाद हमारी सेना ने 24 घंटो के अंदर 2 आतंकवादी को ढूंढकर मार गिराया था ।लेकिन आज पूरा देश इस बात से चिंतित है कि कश्मीर में आज भी कश्मीरी पंडित सुरक्षित क्यों नहीं है?
गौरतलब है कि जम्मू के बडगाम ज़िले के चदूरा स्थित तहसीलदार कार्यालय में आतंकवादियों ने सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की बीते गुरुवार को ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी थी। राहुल भट्ट की तैनाती प्रवासियों के लिए शुरू विशेष रोजगार पैकेज के तहत की गई थी। मृतक राहुल भट्ट बडगाम के शेखपुरा स्थित प्रवासी कॉलोनी में रहने वाला था।