In Pictures
मेरठ नौचंदी मेला मे छात्र छात्राएं पेन्टिंग बनाते


मेरठ : जनपद में पारंपरिक नौचंदी मेले के आरंभ से पूर्व मैदान में बनी दुकानों पर पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन कराया गया। कुल 63 टीमों ने इस कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। बच्चों की अद्भुत प्रतिभा तथा नौचंदी मेले के प्रति उनका लगाव सराहनीय है।

