हम WHO के कोविड मृत्यु के अनुमानों पर विश्वास नहीं करते: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मनसुख मंडाविया ने 3 दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर के दौरान कहा कि, हमने प्रस्ताव पारित किया कि हम WHO के कोविड मृत्यु के अनुमानों पर विश्वास नहीं करते। 1969 से हम कानूनी रूप से जन्म और मृत्यु का पंजीकरण कर रहे हैं. देश में आज 99.99% मृत्यु दर्ज़ होती है।
वहीं इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अगर भारत अच्छा काम करता है तो कुछ देश हमारे खिलाफ साजिश करते हैं । WHO ने एक रिपोर्ट (कोविड के कारण भारत में मौतों की संख्या पर) प्रस्तुत की जिसे सभी स्वास्थ्य मंत्रियों ने खारिज कर दिया है। WHO ने जो आंकड़े दिए हैं वे बिना किसी तथ्य के हैं।
वहीं इस मामले को लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने कहा कि WHO के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है जिन्होंने भारत में कोविड के दौरान मरने वालों की संख्या को गढ़ा, उन्होंने संख्याओं की गणना के लिए उचित गणित का उपयोग नहीं किया। हमारी गणना की प्रणाली मजबूत है और हमारी ईमानदारी पर संदेह करने की कोई बात नहीं है।