गाजियाबाद : बज़रिया के होटल में महिला की हत्या का खुलासा होटल के मालिक ओर मैनेजर सहित 4 लोग गिरफ्तार

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार की रात्रि मे बज़रिया स्थित आर्य दीप होटल मे महिला की हत्या की घटना का खुलासा किया मुख्य अभियुक्त सहित चार लोग गिरफ्तार कब्जे से मृतका के दो मोबाइल बरामद
गाजियाबाद : बुधवार को प्रातः एक महिला के बजरिया स्थित होटल आर्यदीप में मृत होने की सूचना पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थाना प्रभारी कोतवाली के साथ मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का मुआयना लिया और जानकारी की गयी तो पता चला कि महिला प्रियंका (48) पत्नि व्यापारी सिंह बाबा कालोनी थाना अलीगढ के रूप में शिनाख्त हुई। जो अपने एक पुरूष साथी के साथ मंगलवार को रात्रि 11.25 बजे होटल मे आयी थी और सुबह मृत अवस्था में अपने कमरे मे मिली, तथा उसका पुरुष साथी रात्रि मे ही फरार हो गया।
पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरा व इलैक्ट्रानिक सर्विलास, साक्ष्यों के आधार पर उक्त घटना करने वाले मुख्य अभियुक्त नौशाद खान पठान उर्फ अच्छे को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। पकड़े गये नौशाद द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मंगलवार रात को हम दोनों की मुलाकात रेलवे स्टेशन पर हुई हम दोनों रात्रि करीब 11.30 बजे होटल में आये थे। तथा हमारी बातचीत में इसने अपना नाम प्रियंका बताया था मैंने ड्रिंक की हुई थी इसीलिए वो मेरे साथ संभोग नहीं करना चाहती थी इसीलिए मैने प्रियंका को मार दिया। मारने के बाद प्रियंका के दोनो मोबाइल अपने साथ लेकर होटल के मालिक रविन्द्र, मैनेजर विजय व सफाईकर्मी अच्छे लाल को घटना के बारे में रात्रि में ही मैने बता दिया था, इसलिए होटल के मैनेजर विजय ने मुझे बचाने के लिए किसी सतीश नाम से रजिस्टर में एन्ट्री कर दी थी और मेरा मोबाइल नम्बर भी गलत लिख दिया। जिससे पुलिस को गुमराह कर मै पकड़ने से बच जाऊं।

थाना प्रभारी अमित कुमार खारी ने बताया कि उक्त घटना की पूर्ण जानकारी होने पर भी होटल मालिक रविन्द्र यादव मैनेजर विजय यादव व सफाई कर्मी अच्छेलाल द्वारा घटना की सच्चाई व अभियुक्त की पहचान जानबूझ कर छुपाते हुए तथा घटना के साक्ष्यों को छुपाने/मिटाने व पुलिस को गुमराह करने की नीयत से अभियुक्त नौशाद की अपने होटल के रजिस्टर मे सतीश नाम से एन्ट्री की गयी है। तथा मोबाइल नं० भी गलत अंकित किया गया है और कोई भी आई०डी० अपने पास नही ली गयी है। देर रात्रि में घटना हो जाने के बाद भी सुबह तक घटना को छुपाते रहे जिससे इनके द्वारा घटना में महत्वपूर्ण साक्ष्यों को छुपाया/ मिटाया गया है। उपरोक्त के आधार पर घटना के साक्ष्यों को छुपाने में होटल के मालिक रविन्द्र यादव, मैनेजर विजय यादव तथा सफाई कर्मी अच्छे पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है।