
गाजियाबाद : गाँव भिकनपुर (गाजियाबाद) का बेटा बॉबी चौधरी पुत्र श्री बच्चू सिंह जम्मू कश्मीर के अखनूर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ। बॉबी चौधरी ने 3 साल पहले ही आर्मी ज्वाइन की थी, और देश के लिए कुर्बान हो गया।

शहीद के पिता बच्चू सिंह ने कहा मेरे बेटे ने देश पर कुर्बान होकर भिकनपुर और जिले का नाम रोशन कर गर्व से सिर ऊंचा कर दिया।
लोकल पोस्ट परिवार की तरफ से शहीद को शत-शत नमन।
