
हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सरूरनगर इलाके में बीते दिनों हुई ऑनर किलिंग मामले को लेकर सैयद अशरीन सुल्ताना का बड़ा बयान सामने आया हैl मीडिया से बात करते हुए अशरीन सुल्ताना ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि हमला मेरे भाई ने किया l
मृतक की पत्नी अशरीन सुल्ताना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम घर जा रहे थे तब मेरा भाई एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर आया और मेरे पति (नागराजू) को धक्का देकर मारने लगा l मुझे नहीं पता था कि हमला मेरे भाई ने किया l वह मेरी शादी के खिलाफ था l मेरे पति ने भाई से मुसलमान बन शादी की कही थी , लेकिन मेरा भाई नहीं माना l
मृतक नागराजू की पत्नी ने आगे कहा कि शादी से पहले भी मेरे भाई ने मुझको रॉड से मारा था जिसकी वजह मेरे होंठों से खून निकलने लगा था l उस वक्त हमने पुलिस में शिकायत भी दर्ज़ कराई थी लेकिन बाद में आपसी समझौता हो गया था l
आपको बता दें कि 23 वर्षीय सैयद अशरीन सुल्ताना ने अपने पुराने दोस्त नागराजू से 31 जनवरी को शादी कर ली थी, जिसकी वजह से उसका परिवार नाराज चल रहा था l सुल्ताना के भाई सयैद अहमद और एक अन्य मोहम्मद मसूद अहमद पर नागराजू की हत्या का आरोप हैl