
नई दिल्ली : आज सुबह पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार करके पंजाब जाने के लिए रवाना हो गई थी l लेकिन जैसे ही उनकी गिरफ्तारी की जानकारी सामने आई, सियासी हंगामा शुरु हो गया l बग्गा की गिरफ्तारी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया l
बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जा रहे पंजाब पुलिस के वाहनों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोक दिया गया l जिसके बाद उन्हें हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सौंप दिया l इस मामले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस का इस प्रकार दबाव डालना और राजनीतिक आदमी को इस प्रकार से उठाकर लाना नहीं चाहिए था l
तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर हरियाणा CM ने कहा कि पंजाब पुलिस को दिल्ली पुलिस को बताना चाहिए था l सुबह 5 बजे बग्गा को उठाया गया जिसके बाद उनके पिता ने FIR दर्ज कराया l उन्होंने हरियाणा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने पिपिली के पास उस गाड़ी को रोका और दिल्ली पुलिस को सूचना दी l
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम खट्टर ने आगे कहा कि उन्हें कानूनी प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था और ये राजनीतिक मुद्दा है और चुनाव के दिनों तजिंदर बग्गा ने कुछ भाषण दिया होगा, उस समय एक दूसरे पर आरोप लगाए जाते हैं और उस समय कोई घटना होती है तो चुनाव आयोग का उसका संज्ञान लेती है l