आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके करीबी सहयोगियों के 20 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, कैश इतना की गिनना हुआ मुश्किल

नई दिल्ली (NewsReach): ईडी ने अवैध खनन के सिलसिले में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे देशभर में छापेमारी की । झारखंड की एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके करीबी सहयोगियों के 20 ठिकानों पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया । खबर है कि अधिकारी के पास सीए के घर से 25 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। नोट गिनने की मशीन से नकदी गिन रहा है। हालांकि, ईडी से नकद मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने राजस्थान के रांची, धनबाद, खूंटी, जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली-एनसीआर में एक साथ छापेमारी की है। बयान लेने के लिए पूजा सिंघल से उनके मोबाइल पर संपर्क किया लेकिन उन्होंने नहीं उठाया।
रांची में बरियातू के पुलित अस्पताल में चांदनी चौक, कांके रोड स्थित हरिओम टॉवर, लालपुर, ब्लॉक नंबर 9, पंचवटी रेजीडेंसी के नए भवन पर छापेमारी की सूचना है । गौरतलब है कि पूजा सिंघल के पति और बिजनेसमैन अभिषेक जानी पल्स अस्पताल से हैं। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी छापेमारी की खबर है । पूरे अध्याय को प्रवर्तन निदेशालय से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है।
रांची में बरियातू के पुलित अस्पताल में चांदनी चौक, कांके रोड स्थित हरिओम टॉवर, लालपुर, ब्लॉक नंबर 9, पंचवटी रेजीडेंसी के नए भवन पर छापेमारी की सूचना है ।