साहा को धमकाने वाले पत्रकार पर BCCI ने लगाया दो साल का प्रतिबन्ध

नई दिल्ली (NewsReach) : बीसीसीआई ने क्रिकेट इतिहासकार, पत्रकार और जीवनी लेखक बोरिया मजूमदार पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है। मजूमदार पर इंटरव्यू के नाम पर विकेटकीपर बेटर रिद्धिमान साहा को धमकाने का आरोप है। दरअसल साहा के साथ विवाद में जिस पत्रकार का जिक्र किया गया वह कोई और नहीं बल्कि बोरिया मजूमदार था।
बीसीसीआई ने कहा, “हम देश भर में हर राज्य इकाई को सूचित करते हैं कि बोरिया को किसी भी स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दें।” बोरिया को घरेलू मैचों में भी मीडिया की पहचान नहीं दी जाएगी। मीडिया की पहचान न होने का मतलब है कि मजूमदार अब टीम इंडिया की किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो पाएंगे.
इसके अलावा सभी भारतीय खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से बोरिया मजूमदार से कोई बातचीत नहीं करने के लिए कहा गया है। बोर्ड आईसीसी से बोरिया के बारे में भी शिकायत करेगा और दुनिया भर में आईसीसी टूर्नामेंटों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहेगा।