मेरठ : वोट ना देने पर प्रधान ने कर डाला किसान का कत्ल, फावड़े से किये 50 वार

मेरठ : कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात शादी समारोह से लौट रहे एक किसान की दरिंदगी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि प्रधानी चुनाव की रजिश के कारण ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने कार सवार किसान पर फावड़े से 50 वार किए। इस दौरान किसान के साथ मौजूद उसके दोस्त ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जेवरी गांव निवासी 36 वर्षीय वीरेंद्र खेती करता था। बताया गया कि बुधवार की रात वीरेंद्र अपने दोस्त भूषण के साथ कंकरखेड़ा हाईवे पर शगुन फार्म हाउस में शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात लगभग दो बजे दोनों दोस्त कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई एक कार ने वीरेंद्र की कार को ओवरटेक करके रोक लिया। जिसके बाद कार सवार आधा दर्जन लोगों ने वीरेंद्र को कार से उतारकर उस पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिए। यह नजारा देखकर भूषण अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। भूषण ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। भूषण कई ग्रामीणों को वापस लेकर मौके पर लौटा तो सड़क पर वीरेंद्र की खून से लथपथ लाश पड़ी थी।
वीरेंद्र के शरीर पर फावड़े से लगभग 50 वार किए गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर रात हालत संभलने पर भूषण ने बताया कि हमलावरों में जेवरी गांव का प्रधान शिव कुमार और उसके कई अन्य साथी शामिल थे। मृतक के परिजनों का कहना है कि एक साल पहले हुए प्रधानी चुनाव में वीरेंद्र ने शिव कुमार को वोट देने से मना कर दिया था। जिसके चलते शिवकुमार उससे रंजिश रखता था। मृतक के परिजनों ने शिवकुमार और उसके साथियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।