मेरठ : फर्राटा भरती कार में लगी आग, मचा हङकंप

मेरठ : लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित टैंक चौराहे पर ब्रहस्पतिवार की दोपहर सड़क पर फर्राटे भर रही एक कार में अचानक आग लग गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग बुझाई। पुलिस गाड़ी मालिक की तलाश में जुटी है।

बताया गया कि ब्रहस्पतिवार की दोपहर उत्तराखंड नंबर की एक सफेद कार बेगमपुल से हरिद्वार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान टैंक चौराहे पर एसबीआई बैंक के निकट कार में अचानक आग लग गई। चालक कार को रोक कर उसमें से उतर कर मौके से फरार हो गया। गाड़ी में आग लगी देख पेट्रोल पंप के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अपने पास मौजूद संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग बुझाई। इस दौरान दोनों ओर का ट्रैफिक काफी देर तक थमा रहा। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी है।