GhaziabadUncategorized
गाज़ियाबाद : बजरिया स्थित आर्यदीप होटल में 48 वर्षीय महिला की डेड बॉडी मिली

गाज़ियाबाद : बजरिया स्थित आर्यदीप होटल में 48 वर्षीय महिला प्रियंका की डेड बॉडी मिली। रात को 11:00 बजे होटल के कमरा नंबर 104 में प्रियंका से मिलने एक व्यक्ति आया था और 1 घंटे बाद कमरे से चला गया।


सुबह सफाई कर्मी ने सफाई करने के लिए कमरा खोला तो प्रियंका बेड से नीचे गिरी हुई मिली। होटल के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को कॉल किया होटल के ओनर रविंदर यादव ने बताया कि अक्सर यह महिला आती थी, अलीगढ़ की रहने वाली है ।जब यह काफी देर से हो जाती थी तो होटल में ही रुक जाती थी।