
नई दिल्ली : सार्वजनिक बिमा कंपनी LIC काफी अटकलों के बाद आखिर अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में की गई। LIC का IPO 4 मई को ही खुलेगा और इसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच में रहेगा।
बता दें कि 21,000 करोड़ का ये आईपीओ देश का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग होगा। सरकार ने आईपीओ साइज को घटाया है, इसके बावजूद ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ है। इस मौके पर दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय भी मौजूद थे। उन्होंने आईपीओ साइज को लेकर कहा कि बाजार में बाधाओं को देखते हुए एलआईसी आईपीओ का आकार सही है।
देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच रहेगा और LIC पॉलिसीधारकों को 60 रुपये तथा खुदरा निवेशकों व LIC के कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी ।
सरकार एलआईसी में अपना 3.5 फीसदी हिस्सा या 22.13 करोड़ शेयर बेच रही है। इससे सरकार 20,557.23 करोड़ रुपये इकट्ठा करेगी, हालांकि, ये रकम पहले के अनुमान 60,000 से काफी कम है।