आई एम एस इंस्टीट्यूट, डासना की लिफ्ट पांचवें फ्लोर से गिरी

गाजियाबाद ; लालकुंआ के पास स्थित IMS गाजियाबाद की लिफ्ट गिरने से 10 स्टूडेंट्स घायल हो गए और 1 की हालत गंभीर है । यह जानकारी पुलिस ने दी । मसूरी थानान्तर्गत IMS गाजियाबाद में हुए इस हादसे में घायल छात्रों में से एक स्टूडेंट के पैर में आया फ्रैक्चर। रोजाना की तरह ही आज भी छात्र लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन यहअचानक से टूट गई. जिस वक्त हादसा हुआ और लिफ्ट टूटी उस वक्त उसमे 10 छात्र सवार थे । वो इस दुर्घटना का शिकार हो गए । घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है तो वहीं कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। डासना स्थित आई एम एस इंस्टीट्यूट की बॉयज हॉस्टल की लिफ्ट पांचवें फ्लोर से गिरी।
प्रियांश पांडेय बीसीए फर्स्ट ईयर स्टूडेंट है जिसके फ्रैक्चर पैर में आया है । सभी स्टूडेंट मणिपाल हॉस्पिटल में एडमिट है ।
मसूरी थाने के एसएचओ ने बताया की यह हादसा कुछ देर पहले ही हुआ, लेकिन कॉलेज की ओर से पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई थी। बल्कि पुलिस ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया है । एसएचओ ने बताया की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और पुलिस फिलहाल मामले की जांच करेगी । इसके बाद ही यह साफ हो पाएगा की आखिर यह हादसा कैसे हुआ।

