मेरठ : इंटरनेशनल मोबाइल स्नेचर गैंग का सरगना शरद गोस्वामी नौ साथियों सहित गिरफतार

दो करोड़ के मोबाइल बरामद . लूटो हुए मोबाइल श्रीलंका,चीन,नेपाल,बांग्लादेश,दुबाई और अन्य खाङी देशों में सप्लाई किए जाते थे
मेरठ : लूट और चोरी के मोबाइल विदेशों में खपा कर करोड़ों की संपत्ति का मालिक बना इंटरनेशनल मोबाइल स्नेचर शरद गोस्वामी एक बार फिर से पुलिस के हाथ चढ़ गया। पुलिस ने शरद सहित उसके नौ अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट के 2 करोङ रूपये मूल्य के 200 से अधिक मोबाइल, भारी मात्रा में हथियार, लाखों का कैश और गाड़ियों सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब भी बरामद की गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में कई मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के 11 अन्य साथी फरार हैं। जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।




पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसपी क्राइम अनित कुमार ने लुटेरों के इस इंटरनेशनल गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि देहली गेट पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मूल रूप से ब्रह्मपुरी के माधवपुरम निवासी शरद गोस्वामी सहित 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनमें पल्लवपुरम निवासी राहुल उपाध्याय, इस्लामाबाद निवासी अफजल राणा, काशीराम कॉलोनी निवासी रहीस, जाकिर कॉलोनी निवासी शारिक, राशिद, फुरकान, अफजल व खुशहाल नगर निवासी शाहरुख और जली कोठी निवासी मौहम्मद चांद शामिल हैं।

बदमाशों के पास से लूट के 207 मोबाइल भी बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है। इसी के साथ एक लैपटॉप, एक सिलेरियो कार, दो बाइक, पिस्टल, तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस सहित डेढ़ लाख कीमत की लगभग 35 बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गई है। वहीं, बदमाशों के पास से साढ़े तीन लाख कैश भी बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि शरद और उसका गैंग पिछले काफी समय से देश के विभिन्न राज्यों में मोबाइल लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। गैंग का सरगना शरद लूट के इन मोबाइलों को वेबसाइट के माध्यम से श्रीलंका, चीन, नेपाल, बांग्लादेश, दुबई और अन्य खाड़ी देशों में सप्लाई किया करता था। उन्होंने बताया कि यह गैंग दिन भर में लगभग 40 से 60 मोबाइल फोन लूटता था। मोबाइलों को 100-100 के बंडल की शक्ल में पैकेट बनाकर विदेशों में सप्लाई किया जाता था।

लूट के इस गोरखधंधे से जहां मात्र 10 वीं पास शरद गोस्वामी अब तक मेरठ और हरिद्वार में करोड़ों की संपत्ति सहित थ्री स्टार होटल बना चुका है। वहीं उसके साथी भी करोड़पति बन चुके हैं। लुटेरों का यह पूरा सिंडिकेट शरद गोस्वामी अब हरिद्वार स्थित रुड़की जनपद में स्थित अपनी आलीशान कोठी से संचालित कर रहा था। बदमाशों के 11 अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि सभी बदमाशों के खिलाफ मेरठ ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।