
गाजियाबाद : थाना नंद ग्राम क्षेत्र के मोरटा में गोदाम का लेंटर की सेट्रिंग गिरने के कारण मलबे में 5 लोग दबे जिसमें एक की हुई मौत ।
दोपहर करीब 1:00 बजे मोरटा में गोदाम का लेंटर डल रहा था जिसकी बल्लियों की सेट्रिंग गिरने के कारण लेंटर गिरा उसके मलबे के नीचे 5 लोग दबे ।




पुलिस व स्थानीय लोगों ने पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला जिसमें 27 वर्षीय धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई और ठेकेदार हनीफ 40 वर्ष अशफाक 20 वर्ष अमित 30 वर्ष अजय 26 वर्ष शाहिद 35 वर्ष मलबे में दबकर घायल हो गए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से मलबा हटाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।




