आईएएस टीना डाबी व प्रदीप पांडे ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को साक्षी मानकर शादी की रस्में पूरी की

जयपुर (NewsReach) : राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने जयपुर में एक सादे समारोह में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को साक्षी मानकर जीवन भर साथ रहने का वादा करते हुए शादी के बंधन में बंध गए। दोनों राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं शादी में उन्होंने केवल सफेद सादे कपड़े ही पहने वही सभी शादी की रस्में अंबेडकर की तस्वीर लगाकर पूरी की गौरतलब है कि आईएएस टीना डाबी अभी वित्त विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी हैं तो उनके जीवन साथी प्रदीप गवांडे उच्च शिक्षा विभाग में जॉइंट डायरेक्टर हैं।
उल्लेखनीय है कि आई ए एस टीना डाबी भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया था और उनकी शादी भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में पहले स्थान पर रहे अतहर आमिर खान से हुई थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। आइ ए एस टीना डाबी की पहली शादी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी तो उनका तलाक भी काफी सुर्खियों में रहा था।