
मेरठ : सरधाना थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात जालंधर से मजदूरों व उनके परिवार को बहराइच लेकर जा रही बस रास्ते में पलट गई। घटना में लगभग 15 लोग घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में ले लिया है।
बताया गया कि बहराइच के रहने वाले कई मजदूर जालंधर में काम करते हैं। बुधवार की रात कई मजदूर अपने परिवारों के साथ प्राइवेट बस से बहराइच के लिए रवाना हुए थे। बस में बच्चे, बूढ़े और महिलाओं सहित 107 लोग सवार थे। रात करीब 2 बजे बस नानू गांव के पास निर्माणाधीन फलाई ओवर के पास पहुंची थी। उसी समय सड़क पर बने गड्ढे से गुजरते हुए अचानक बस का एक्सल टूट गया। जिसके चलते अनियंत्रित बस लड़खड़ाती हुई सड़क किनारे पलट गई।

बस में फंसे मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ लिए। ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए बस में फंसे घायल मजदूरों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। हादसे में विनोद पुत्र मथुरा, सर्वेश पुत्र राधे, लल्लू पुत्र केशलाल, खुरदेश पुत्र बाबादीन, रंगीलाल पुत्र आत्माराम, राधेश्याम पुत्र मंसाराम सहित करीब 15 लोग घायल हो गये। बताया गया कि इनमें से तीन लोगो को गंभीर चोट आने के कारण मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगो को मामली चोट आई है। पुलिस ने बस के चालक और चालक के खिलाफ बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफतार कर लिया है। गनीमत रही कि घटना के बाद बस किसी अन्य वाहन से नहीं टकराई। अन्यथा कई यात्रियों की जान पर बन सकती थी।