
साइबर सेल एंव थाना इन्दिरापुरम की पुलिस द्वारा ऑनलाइन गेम व पैसा डबल कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 08 सदस्य गिरफ्तार
गाजियाबाद : ऑपरेशन 420 के तहत 20 अप्रैल को लिंक भेजकर ऑनलाइन गेम, पैसा डबल कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का फर्दाफाश करते हये 08 शांतिर लोगों को शक्तिखण्ड-3 से गिरफ्तार किया गया। धोखाधड़ी का तरीका अभियुक्तगणो द्वारा बताया कि हम लोग गिरोह बनाकर ठगी का गिरोह चलाते हैं। हमारा द्वारा लोगों को बल्क में मैसेज के द्वारा लिक भेजकर पैसा कमाने का लालच देकर एप (https://1xbet.com.) डाउनलोड करा दिया जाता है तथा फर्जी बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करा लिया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त सैकड़ों खाता धारकों के साथ मिल कर फर्जी उद्योग दिखाकर फर्जी पते पर करंट बैंक खाता खुलवा लेते हैं।फर्जी आईडी पर सिम प्राप्त करके बैंक खाते में अपडेट करा देते हैं।
अभियुक्तों से बरामद चैकबुक, एटीएम सभी फर्जी करट खाते है जो हम लोगों ने रंजीत के कहने पर फर्जी उद्योग दिखाकर अलग-अलग बैंक में खाते खुलवाये है। तथा गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिये गये फर्जी करंट खाते में पैसे डलवाये जाते हैं। एक खाता रंजीत को देने पर इन लोगों को खाते में जमा की गयी रकम का 50,% प्रतिशत के हिसाब से तब तक मिलते रहते हैं जब तक पुलिस द्वारा बैंक खाता बंद नहीं करा दिया जाता है। रंजीत ऑनलाइन गेम एप का आईडी पासवर्ड पीडित को व्हाट्सएप, टैक्स्ट मैसेज द्वारा भेजा जाता है तथा एप पर ही पीड़ित को एक वॉलेट् अकाउंट मिल जाता है जिसमें पीड़ित व्यक्ति अपने बैंक खाते से पैसों का लेन-देन कर सकता है लेकिन जैसे ही पीड़ित व्यक्ति लालच में आकर 50000/- या उससे अधिक पैसे गेम में लगाता है तो वॉलेट खाते को हमारे द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता है। और पीडित व्यक्ति ठगी का शिकार हो जाता है। इस गैंग द्वारा अब तक लगभग दस हजार लोगों के साथ 50 करोड़ रुपये की ठगी की जा चुकी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:
- नीरज कुमार सिंह पुत्र श्री तपेश्वर सिंह पता शास्त्रीनगर पुलिस चौकी के सामने कविनगर गाजियाबाद मूल जपला जिला- पलामू झारखण्ड, आयु – 43 वर्ष, शिक्षा एमबीए एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद कार्य- फैक खाते उपलब्ध कराना
- अवधेश कुमार पुत्र श्री शम्भू सहाय सिकंदरपुर साहिबाबाद मूल पता ग्राम ससारपुर, थाना- खगडिया बिहार, आयु 25 वर्ष, शिक्षा-8th पास, कार्य वेव पेज को ऑपरेट करना तथा एटीएम से पैसे निकालना।
- हरिदेव सहाय पुत्र श्री नारायण सिंह शक्तिखण्ड-3 इन्दिरापुरम, मूल पत्ता ग्राम व थाना-पत्थरगहा, जिला-सबतरी, नेपाल, आयु 28 वर्ष, शिक्षा-12th, कार्य. वेब पेज को ऑपरेट करना तथा एटीएम से पैसे निकालना।
- सुशांत सहाय पुत्र श्री सुरेन्द्र प्रसाद शक्तिखण्ड-3 इन्दिरापुरम मूल ग्राम राजबिराज, जिला- सबतरी, स्टेट-2, नेपाल उम्र 22 वर्ष, शिक्षा 12वीं पास आईटी डिप्लोमा कार्य वेव पंज ऑपरेट करना तथा एटीएम से पैसे निकालना।
- तारा कान्त मंडल पुत्र श्री कपिल मंडल शक्तिखण्ड-3 इन्दिरापुरम मूल पता: ग्राम राजबिराज, जिला-सबतरी, स्टेट-2, नेपाल आयु-29 वर्ष, शिक्षा-बीएड, कार्य- वेब पेज को ऑपरेट का तथा एटीएम से पैसे निकालना
- दीपेन्द्र शर्मा पुत्र श्री ब्रजनाथ शर्मा शक्तिखण्ड-3 इन्दिरापुरम मूल पता ग्राम राजबिराज, जिला-सबतरी, स्टेट-2, नेपाल, आयु 20 वर्ष, शिक्षा 10वी पास कार्य वेब पेज को ऑपरेट करना
- प्रदीप कुमार पुत्र श्री राजेन्द्र झा शक्तिखण्ड-3 इन्दिरापुरम मुल पता
ग्राम व थाना-पत्थरगढा, जिला-सबतरी, स्टेट-2, नेपाल आयु 21 वर्ष, शिक्षा 10वीं पास कार्य ठगी का इन्दिरापुरम में ऑफिस का मैनेजमेंट देखना तथा एटीएम से पैसे निकालना। - कैलाश कुमार गुप्ता पुत्र श्री बजरंगी प्रसाद गुप्ता शक्तिखण्ड-3 इन्दिरापुरम, मूल पता रामघत्ता टोल, धाना- लालमनिया, जिला- मधुवनी, बिहार, आयु 21 वर्ष, शिक्षा-12 पास कार्य वेब पेज को ऑपरेट करना तथा एटीएम से पैसे निकालना।
बरामदगी
04 लाख कैश नगद, 100 अदद एटीएम कार्ड, 37- मोबाइल फोन, 05 लैपटॉप, 07- सिम कार्ड. 1 कार. 1 स्कूटी, 2 पासबुक, 13- चैकबुक, 9
8 अदद चैक, 1 जीओ वाईफाई डिवाइस, 2 मोहर, 1 पैन कार्ड 1 आधार कार्ड