
गाजियाबाद : मोदीनगर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक निजी स्कूल की बस में जा रहे एक मासूम बच्चे ने अपना सर खिड़की से बाहर निकाला इसी दौरान बस चालक ने बस को मोड़ दिया और बच्चे का सर एक खंबे में जा लगा जिसके बाद बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर बच्चे की मौत हो गई इस पूरे मामले में बस चालक की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है ।

बस चालक मौके से फरार हो गया
जानकारी के अनुसार नितिन भारद्वाज अपनी पत्नी नेहा और पुत्र अनुराग व पुत्री अंजली के साथ मोदीनगर की सूरत सिटी कॉलोनी में रहते हैं उनका 11 वर्षीय बेटा अनुराग भारद्वाज मोदीनगर हापुड मार्ग पर स्थित दयावती पब्लिक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता था। जो स्कूल की बस से ही अपने घर से स्कूल आता जाता था आज भी अनुराग स्कूल बस में बैठकर अपने स्कूल जा रहा था अचानक ही अनुराग ने बस की खिड़की से अपना मुंह बाहर निकाला। इसी दौरान ही बस चालक ने तेजी से बस मोड़ दी जिसके बाद अनुराग का सर सड़क के किनारे स्थित बिजली के खंभे में जा लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया बस चालक ने यह सूचना फिर स्कूल प्रबंधन को दी और मौके से फरार हो गया आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस पूरे मामले में बच्चे के परिजन, बस चालक और स्कूल प्रबंधन को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
जैसे ही इसकी जानकारी बच्चे के परिजनों को मिली तो उनके परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद बच्चे के परिजन और उनके साथ कुछ पड़ोस में रहने वाले लोग स्कूल पहुंचे जहां पर प्रिंसिपल के साथ काफी कहासुनी हुई इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल मृतक मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में लेते हुए बस चालक की तलाश शुरू कर दी है


उधर इस मामले में मोदीनगर सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बस मोड़ते समय छात्र का सिर दीवार से टकरा गया था। जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया है बस चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी इस मामले में कोई तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।