
मेरठ : दिल्ली में शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद से जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारी हर घटना पर नजर बनाये हुए हैं। ईद और अक्षय तृतीया के त्यौहार को लेकर अधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइन में सभी धर्मो के धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर आने वाले त्योहारों को भाई चारे के साथ मनाने की अपील की।
दिल्ली की जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ था। जिसके बाद मेरठ सहित आसपास के जिलों में भी अलर्ट घोषित किया गया है। आने वाले समय में ईद और अक्षय तृतीया के त्यौहार के मद्देनजर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुधवार को पुलिस लाइन में पुजारियों, मौलवी, मुतवल्ली, शांति समिति के सदस्यों और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक की।
इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से आने वाले त्योहारों को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने बिना अनुमति किसी भी प्रकार का जुलूस या शोभा यात्रा निकाले जाने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। उन्होंने सभी से अपने क्षेत्र में अराजक तत्वों पर नजर बनाए रखने की भी अपील की। इस दौरान कई इलाकों से आए धर्मगुरु मौजूद रहे।