
थाना साहिबाबाद क्षेत्र में दिनांक 12.04.2022 को हुई लूट का खुलासा, घटना में इस्तेमाल स्कूटी के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 01 लाख 70 हजार रूपये नगद बरामद व 02 अवैध तमंचे 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस
गाजियाबाद : 12.04.2022 को थाना साहिबाबाद क्षेत्र के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में स्थित पंजाब नैशनल बैंक से पैसे निकालकर ले जा रहे दम्पत्ति से हुई लूट के खुलासे के लिये एसएसपी मुनिराज द्वारा पांच टीमे लगायी गयी थी, बुधवार सुबह सीमा बोर्डर टैम्पो स्टैण्ड के पास चैकिंग के दौरान दो लोगोँ को स्कूटी पर चेकिंग के लिए रोका गया तो उनके पास से दो अवैध तमचे व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने लूट करना स्वीकार किया, जिनके कब्जे से लूट की घटना में इस्तेमाल स्कूटी व लूट के 01 लाख 70 हजार रूपये नगद तथा 02 अदद तमंचे व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किये ।
गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ में अपने नाम अजय कुमार पुत्र मंजीत सिंह निवासी कस्तूरबा नगर थाना विवेक विहार दिल्ली व यशपाल उर्फ गुड्डू पुत्र मंगल सिंह निवासी कस्तूरबा नगर शाहदरा थाना विवेक विहार दिल्ली बताया।