
मेरठ : ब्लाॅक माछरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माछरा में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थय मेले का शुभारंभ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में ब्लाॅक स्तरीय मेले आयोजित किये जा रहे है। उन्होने आमजन से अपील की कि वह इन स्वास्थ्य मेलो का लाभ लें तथा अपने व अपने परिवार की स्वास्थ्य जांच कराये। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जानी में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चैधरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरूरपुर में सांसद बागपत श्री सत्यपाल सिंह ने मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 1355 लोगो ने स्वास्थ्य जांच करायी, 84 आयुष्मान कार्ड पंजीकरण व 211 आभा हैल्थ कार्ड हेतु पंजीकरण हुये।

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि देश व प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओ में उत्तरोत्तर वृद्धि हुयी है जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का लाभ सीधे आमजन तक पहुंच रहा है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो से कहा कि वह गरीब, वंचित, असहाय व आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ अवश्य पहुंचाये।
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माछरा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्टाॅलो का निरीक्षण किया। उन्होने वहां एलोपैथिक ओपीडी, होम्योपैथिक ओपीडी व आर्युवेदिक ओपीडी सहित विभिन्न कक्षो का निरीक्षण किया। उन्होने स्वास्थ्य मेले में लगाये गये स्टालो के दौरान मंगल दलो की स्थिति जानी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन, आयुष विभाग सहित विभिन्न स्टालो का निरीक्षण किया।

सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने ज्योति स्वयं सहायता समूह रछौती द्वारा बनाये गये विभिन्न उत्पादो को देखा व सराहा तथा आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा लगाये गये स्टाल को भी देखा तथा 04 गर्भवती महिलाओ की गोद भरायी की तथा 04 बच्चो का अन्नप्राशन भी किया। गोद भरायी में गर्भवती महिलाओ को फलो की टोकरी व अन्नप्राशन में बच्चो को खीर खिलायी व खिलौने दिये।
ब्लाक सरूरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरूरपुर में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ सांसद बागपत सत्यपाल सिंह ने किया। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अनेको कल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से आमजन का जीवन सुगम बना रही है।
ब्लाक जानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जानी में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चैधरी ने किया। उन्होने कहा कि इस प्रकार के मेलो से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के हितार्थ अनेको कार्य कर रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य मेलो का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न सेवाएं जैसे-मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगो से संबंधित सेवाएं प्रदान करना एवं प्रचार प्रसार करना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाना, मेलो में उपस्थित लोगो के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनाने की सुविधा देना, औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार संबंधित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेंसी प्रदान करना तथा संबंधित विभागो द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में लोगो को जागरूक करना आदि है।


इस अवसर पर ब्लाॅक स्तरीय मेलो में अपार जनसमूह ने मेला का लाभ उठाया। जिसमंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरूरपुर में ओपीडी रजिस्टेशन 559, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण 41, आभा हैल्थ कार्ड 09, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जानी में ओपीडी रजिस्टेशन 286, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण 23 आभा हैल्थ कार्ड 97 व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माछरा में ओपीडी रजिस्टेशन 510, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण 20, आभा हैल्थ कार्ड 105 के लिए पंजीकरण हुये।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, स्टाफ सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।