
परिजनो ने जानबूझ कर कार चढाने का लगाया आरोप, पुलिस कर रही जांच
मेरठ : खरखौदा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक तेज रफतार इनोवा कार ने तीन युवको को कुचल दिया। उपचार के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे का उपचार जारी है। इस घटना से परिजनो में रोष है। उन्होने गांव के चालक पर जानबूझ कर युवकों पर कार चढाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह एक्सीडेंट का मामला लग रहा है। पीङित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बधौली गांव निवासी तीन दोस्त 20 वर्षीय जावेद, 21 वर्षीय सलमान और 21 वर्षीय वाजिद सोमवार की रात खङखङी मार्ग पर टहल रहे थे। बताया गया कि उसी समय बधौली की तरफ से एक तेज रफातार ईनोवा कार आई और उसने तीनो को कुचल दिया। इससे गांव में हङकंप मच गया। तीनो घायलो को अस्पताल ले जाया गया।उपचार के दौरान जावेद और सलमान की मौत हो गई। वाजिद का उपचार जारी है। बताया गया कि जिस कार से एक्सिडेट हुआ है उसे गांव का ही एक युवक चला रहा है। मृतक के परिजनो का आरोप है कि कार चालक ने जानबूझ कर युवको पर कार चढाई है। मृतक के परिजनो की ओर से थाने में इस बावत तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनो शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। जिस कार से एक्सिडेट हुआ उसका टेक्निकल परीक्षण् भी कराया जा रहा है।