
गाज़ियाबाद : राजेंद्र नगर कैशव कुंज सोसाइटी में रहने वाले जितेश वासुदेव का बेटा कार्तिक कनाडा पढ़ने गया था जिसकी वहां गोली मारकर हत्या कर दी गई हत्या किसने की क्योंकि यह अभी तक नहीं पता चला है। कार्तिक की मां पूजा वासुदेव और भाई पार्थ वासुदेव का रो रो कर बुरा हाल है।
कनाडा में हुई छात्र कार्तिक की हत्या के बाद से उसके परिवार वाले उसकी डेड बॉडी के इंतजार में है ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके, कार्तिक की डेड बॉडी शनिवार दोपहर गाजियाबाद उसके राजेंद्र नगर स्थित घर पहुंचेगी दोपहर 2 बजे, उसके बाद 4 बजे होगा हिंडन शमशान घाट पर अंतिम संस्कार।



