सहारनपुर पुलिस व SOG शामली को मिली बड़ी सफलता, शातिर हाईवे लुटेरे मुठभेड़ मे गिरफ्तार

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 02 शातिर हाईवे लुटेरे बाद पुलिस मुठभेड़ घायल अवस्था मे गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 02 मोटर साईकिल स्पलैन्डर, 02 लैपटोप, 08 मोबाईल फोन, 03 बैंक की पासबुक, 01 बैंक की चैकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड , 02 तमन्चे 315 बोर व 05 खोखा कारतूस 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन मे जनपद सहारनपुर में राहगीरो से लूट करने वाले अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर के नेतृत्व में दिनांक 07.04.2022 को एसओजी शामली की सूचना पर थाना कुतुबशेर, थाना गागलहेडी, व एसओजी टीम जनपद शामली पुलिस द्वारा जनपद सहारनपुर व जनपद शामली व अन्य जनपदो मे हाइवे पर लूट करने वाले 02 शातिर अभियुक्तो को मुठभेड़ के बाद अम्बाला देहरादून हाइवे से रजवाहा पटरी पर जंगल ग्राम सबदलपुर से घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस मुठभेड मे थाना कुतुबशेर पर तैनात का0 अभिषेक घायल हो गये । गिरफ्तार अपराधियो के कब्जे से थाना गागलहेड़ी व थाना कुतुबशेर क्षेत्र मे लूटी गई मोटरसाईकिल, थाना रामपुर से लूटे गये 02 लैपटाप, थाना देबबन्द से लूटे गये कैश की पासबुक व थाना नांगल मे हुई होली से 05 दिन पूर्व की लूट की घटना का इकबाल भी किया। गिरफ्तार अपराधियो घायल अवस्था मे जिला अस्पताल सहारनपुर मे उपचाराधीन है। बाद स्वस्थ होने के विस्तृत पूछताछ की जायेगी जिसमे सहारनपुर रेंज की लगभग 1 दर्जन से अधिक लूट की घटनाओ का अनावरण की सम्भावना है।

