
गाजियाबाद : गुरुवार दोपहर राकेश मार्ग पर भग्गू जूलर के साथ लूट का प्रयास व लूट का प्रयास असफल होने पर सर्राफ व्यापारी विकास को गोली मारने की घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में गाजियाबाद जिले के सभी सर्राफ़ व्यापारियों एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

एसएसपी द्वारा सभी व्यापारियों से अपने दुकानों में CCTV लगवाने, कामगारों/नौकर को रखने से पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराने एवं अपने थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज/बीट कांस्टेबल का मोबाइल नंबर फोन में सेव करने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आसपास नजर आने अथवा शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने हेतु जागरूक आग्रह किया गया।
