
दुकानें 9 अप्रैल तक बंद रहेंगी। 10, 11 अप्रैल को खुलने के बाद एक बार फिर चुनाव परिणाम वाले दिन 12 अप्रैल को शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शराब के शौकीन लोगों को अगले 3 दिन तक शराब नहीं मिल पाएगी इसका बड़ा कारण है।कि 9 अप्रैल को जिले में एमएलसी का चुनाव होना है।जिसकी तैयारी प्रशासनिक तौर पर पूरी तरह से कर ली गई है।वहीं इसी कड़ी में अगले 3 दिन तक शराब की दुकानों होटलों, क्लबों,रेस्तरां और शराब बेचने व वितरण करने वाले अन्य स्थानोंके साथ साथ देशी शराब,विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानें बंद रहेंगी। जबकि गौतम बुध नगर में शराब की बिक्री पर कोई रोक नहीं है।
जिला गाजियाबाद में 9 अप्रैल को खोड़ा नगर पालिका परिषद कार्यालय,जिला पंचायत कार्यालय कवि नगर ,डासना नगर पंचायत कार्यालय,पतला नगर पंचायत कार्यालय ,भोजपुर खंड विकास अधिकारी कार्यालय,फरीदनगर पंचायत कार्यालय, मोदी नगर पालिका परिषद कार्यालय, मुरादनगर खंड विकास अधिकारी कार्यालय,रजापुर ब्लाक खंड विकास अधिकारी कार्यालय के अलावा राजापुर ब्लॉक खंड विकास अधिकारी कार्यालय, और निवाड़ी नगर पंचायत कार्यालय समेत कुल 11 मतदान बनाए गए हैं।
11 मतदान केंद्रों पर जिनमें से नगर निगम के 100 पार्षद, नगर पालिका, नगर पंचायत के सभासद, के साथ- साथ जिला पंचायत के 14 सदस्य मेरठ गाजियाबाद एमएलसी के लिए वोट डालेंगे। इसलिए जिला प्रशासन ने 3 दिन तक जिले में सभी शराब की दुकानों को बंद किए जाने के आदेश जारी किए है, 9 अप्रैल को एमएलसी के चुनाव के लिए कुल 799 मतदाता सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान कर सकेंगे। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है जिसके तहत पोलिंग पार्टी में 60 कुल कर्मचारी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा 16 कर्मचारी रिजर्व में भी रखे गए हैं उधर 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 5 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा प्रत्येक सेंटर पर एक वीडियोग्राफी टीम, 11 माइक्रो ऑब्जर्वर भी बनाए गए है।