
याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में अवैध रूप से मीट की पैकेजिंग के मामले में 3 नाम बढाये जाने से आरोपित की संख्या हुई 17
,पुलिस मुकदमें में चार्जशीट लगाकर गैंगस्टर की कार्रवाई की कर रही तैयारी
मेरठ : पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की तीन साल से सील फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मीट बरामद होने के मामले में दर्ज केस में पुलिस ने तीन नाम और बढा दिए हैं। अब आरोपितों की संख्या 17 हो गई है। जांच को थाना किठौर ट्रांस्फर कर दिया गया है। याकूब कुरैशी को 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी कर दिया गया है। मुकदमें में चार्जशीट लगाकर गैंगस्टर में कार्रवाई करने की पुलिस तैयारी कर रही है। फैक्ट्री से बरामद खुले मीट का सोमवार को निस्तारण करा दिया गया है।
स्वामित्व विवाद को लेकर 2019 में सील की गई पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री से विभिन्न विभागो की छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मीट मिला था। पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी और दो बेटे समेत 14 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें से फैक्ट्री से गिरफतार किए गये दस लोगो को जेल भेज दिया था। अब पुलिस ने सलीम और उसके दो बेटो के नाम भी मुकदमें में बढा दिए हैं। पुलिस के अनुसार सलीम और उसके दोनो बेटे फैक्ट्री में मीट प्रोसेसिंग और मैकेजिंग के काम में शामिल थे।
पुलिस ने याकूब कुरैशी को 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी कर अवैध रूप से फैक्ट्री चलाए जाने के संबंध में जवाब मांगा है। मुकदमें में एसओ खरखौदा वादी होने के कारण नियमानुसार वे जांच नहीं कर सकते हैं। इसलिए मुकदमा थाना किठौर को ट्रांस्फर करते हुए विवेचना एसओ किठोर को दी गई है।
वहीं, डीएम द्वारा फैक्ट्री से बरामद मीट के निस्तारण के लिए बनाई गई अधिकारियों की कमेटी सोमवार की सुबह आठ बजे फैक्ट्री पहुंची। फैक्ट्री परिसर में पीछे की ओर खाली पङे स्थान में गडढा खोद कर 6720 किलो खुले मीट को वहां दबा दिया गया। मीट को नष्ट करने व वहां दुर्गन्ध को खत्म करने के लिए कई तरह के केमिकल का छिङकाव भी किय गया।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। आरोपित के खिलाफ कोर्ट के माघ्यम से कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।