
मेरठ: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान बरामद मीट को सोमवार की सुबह नष्ट किया जाएगा। इसके लिए डीएम ने पांच अधिकारियों की एक टीम का गठन कर दिया है। खरखौदा थाना पुलिस ने इस संबंध में पूर्व मंत्री के घर पर सोमवार को नोटिस चस्पा कर दिया है। याकूब कुरैशी के दामाद की मौत के कारण रविवार को नोटिस चस्पा करने गई टीम वापस लौट आई थी।
तीन साल पहले सील हो चुकी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर विभिन्न विभाग की टीम ने छापे मारी कर 2471 क्विंटल मीट बरामद किया था। बताया गया कि फैक्ट्री में मीट की पैकेजिंग की जा रही थी। बरामद मीट करीब 5 करोङ का बताया गया। पुलिस ने याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी और दो बेटो समेत 14 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छापे के दौरान फैक्ट्री से गिरफतार किए 10 लोगो को जेल भेज दिया था। इसके बाद फैक्ट्री में मिले मीट को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई। विवेचक एसआई आरएन सिंह की अर्जी पर कोर्ट द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए जाने के बाद डीएम ने संबंधित विभागो से रिर्पोट तलब की।
रिर्पोट मिलने के बाद सोमवार को डीएम के बालाजी ने पांच अधिकारियों की कमेटी गठित कर उन्हे मीट को नष्ट कराने की जिम्मेदारी सौपी है। कमेटी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,एएसपी किठौर, डिप्टी सीएमओ, सहायक नगर आयुक्त और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं। खरखौदा थाना ने इस संबंध में याकूब कुरैशी के मकान पर सोमवार को नोटिस चस्पा कर दिया है। बताया गया की मंगलवार को सुबह 8 बजे कमेटी मीट नष्ट करायेगी।