
थाना कवि नगर क्षेत्र दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर इनोवा गाड़ी पर हुड़दंग काट रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा और कांटा ₹20000 का चालान
गाज़ियाबाद : थाना कवि नगर क्षेत्र दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर इनोवा गाड़ी पर चढ़कर नाचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नशे में धुत कुछ लड़कों को गाड़ी पर चढ़कर नाचते हुए देखा गया। ये वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है। लड़के नशे में लग रहे थे और उन्होंने एक्सप्रेसवे पर गाड़ी भी रोक दी थी।



दरअसल, कुछ लड़के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार रोककर उसपर चढ़कर नाच रहे थे। वहीं, वहां मौजूद लोग इसका वीडियो बनाते नजर आए। लोगों का कहना है कि इन लड़कों की लापरवाही से गंभीर हादसा हो सकता था। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
गाजियाबाद पुलिस


दि0 01.04.22 को कुछ युवको द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन कर गाडी की छत पर खडे होकर नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, थाना कवि नगर द्वारा उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुये उक्त वाहन सं0 UP14CS3223 का कुल 20,000 रु0 का चालान कर 05 युवको को गिरफ्तार किया गया है।