
मेरठ : परतापुर बाईपास स्थित BIT GLOBAL SCHOOL में EXEBIT’22 कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप श्री अमित अग्रवाल, विधायक, भारतीय जनता पार्टी, मेरठ कैन्ट तथा डॉ० सोमेन्द्र तोमर, राज्य मंत्री, उ०प्र० सरकार के शुभ सन्देश प्रेषित हुये तदउपरान्त श्री गौरव चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय चेयरमैन श्री राकेश प्रकाश अग्रवाल एवं श्रीमती माला अग्रवाल, वाइस चैयरमेन श्री तन्मय अग्रवाल एवं श्रीमती शिखा अग्रवाल, श्री कपिल त्यागी, एडवाइजर तथा विद्यालय की नई मैनेजिंग डारेक्टर श्रीमती सुमन अग्रवाल द्वारा किया गया।



कार्यक्रम के अन्तर्गत रोबोट का संचालन (रोबोजिक टेक्नोलजी के डाइरेक्टर श्री गीतांश द्वारा), विद्यालय में नये सत्र 2022-23 में नसे कोर्स का लान्च जैसे- ATL लैब, आर्टिफिशल ईन्टेलिजेन्स (AI), विदेशी भाषा (जर्मन) तथा मैन्टल मैथ जैसे कौर्सों की शुरूआत एवं नये सत्र से Day Boarding ( डे बोर्डिंग) की सुविधा तथा विद्यालय में गर्त वर्ष के कक्षावार प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत करना एवं विद्यालय की नन्ही ऐथलीट श्रवन्या चौहान कक्षा-3 “जिसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज है को सम्मानित करना आदि शामिल है।


कार्यक्रम के अन्त में रंगारंग प्रस्तुति एवं शहर के प्रतिष्ठित कवि भी सौरभ सुमन एवं अनामिका अंबर द्वारा कवि सम्मेलन में अपनी कविताओं द्वारा सभी उपस्थित अभिभावकों मंत्रमूग्ध कर दिया । अन्त में कार्यक्रम में आये सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं अतिथियों आभार विद्यालय प्रबंध समितिम, उप प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।